युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 04:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : रुपयो के विवाद में युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जब पीड़ित की सुनवाई नहीं की तो उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मदद मांगी जिसके बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से कैथल निवासी राम चंद्र अपने परिवार के साथ सेक्टर-14 थाना एरिया में रहते हैं। उनके दो बेटे प्रदीप कुमार व रणदीप कुमार सेक्टर-12ए में अंडे की रेहड़ी लगाते हैं। उनके बेटों की पहचान अनिरुद्ध उर्फ गोविंदा से हुई थी जो उन्हें गलत रास्ते पर ले जाने लगा। उन्होंने शिकायत में बताया कि गोविंदा ने उसे करीब 31 लाख रुपए जुए के लिए दिए थे जो प्रदीप ने यह रकम जुए में लगाकर करीब साढ़े सात लाख रुपए जितवा दिए, लेकिन दूसरी बार में प्रदीप रकम हार गया।
आरोप है कि यह रकम वापस लेने के लिए गोविंदा ने राम चंद्र को अपने पास बुलाया। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य लोग मौजूद थे जिनके पास हथियार भी थे। आरोपियों ने उससे रुपए मांगने के लिए उससे 10 चैक साइन कराए। आरोप है कि इसी दौरान अनुरुद्ध ने उनके बेटे को पकड़ लिया और उससे रुपयों की मांग करने लगे। रुपए न देने पर उसकी किडनी को 2 करोड़ रुपए में बेचने की बात कही जिसके बाद उनके बेटे ने 50 लाख रुपए देने के लिए हामी भर दी। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग समय पर करीब साढ़े 28 लाख रुपए दे दिए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जुलाई महीने में उनका बेटा रणदीप और बहू पूजा ऑटो से अपने घर जा रहे थे कि गोविंदा ने उनका ऑटो रुकवा लिया और रणदीप से गाली गलौज करते हुए उसका अपहरण कर लिया। बीच बचाव में जब पूजा आई तो गोविंदा ने उससे गाली गलौज की। इसके बाद उसने राम चंद्र को फोन कर 50 लाख रुपए मांगे। रुपए न देने पर रणदीप की हालत खराब करने की धमकी दी, लेकिन करीब तीन घंटे बाद उन्होंने रणदीप को छोड़ दिया। कुछ दिन बाद गोविंदा सब्जी मंडी पहुंच गया जहां उसने रणदीप के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया और देर रात 11 बजे छोड़ा। इसकी सूचना उनकी बहू ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री से इस बारे में शिकायत दी जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।