युवक की पत्थर मारकर हत्या
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 07:03 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में युवक की पत्थर मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक समीप के एक रेस्तरां में काम करता था और 10 मार्च से वह काम पर नहीं गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञाप पर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के सादनगर निवासी विजय कुमार ने कहा कि उसका गुडग़ांव के सेक्टर-43 कन्हैई गांव में एक रेस्तरां है। उसे अपने रेस्तरां में एक कारीगर की जरूरत थी, जिसके लिए उसने होटल के बाहर एक बैनर लगाया हुआ था। करीब दस दिन पहले उसके पास अमृत बहादुर नाम का युवक आया। उसके पास बिजवासन, साउथ दिल्ली की आईडी थी। ट्रायल लेेने के बाद उसने अमृत को काम पर रख लिया। लेकिन, 10 मार्च के बाद उसने बिना बताए काम पर आना बंद कर दिया। जिसके बाद सुबह उसका रक्त रंजित शव कन्हैई गांव की रेड लाईट के पास मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के सिर व चेहरे से खून निकला हुआ था। वहीं शव के पास पत्थर भी पड़े थे। पुलिस को जांच में युवक की पत्थर मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

UP Crime: बाराबंकी में जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या, चचेरे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली