दिहाड़ी को लेकर हुई मजदूर से बहस, फिर मिली मजदूर को ऐसी मौत की कांप उठी सबकी रूह

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 09:06 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में एक मजदूर के साथ दिहाड़ी को लेकर हुई बहस ने इतना विकराल रूप धारण कर दिया कि व्यक्ति ने अपने साथियों को बुलाकर मजदूर को ऐसी सजा दी कि उसने दम तोड़ दिया। वारदात की सूचना जब शिवाजी नगर थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, रेवाड़ी के ढाणी कोल्हाना गांव का रहने वाला 29 साल का अमित गुड़गांव में मजदूरी करता था। वह पटौदी चौक पर रह रहा था। आज वह दिहाड़ी के लिए शिवाजी नगर थाने के पास स्थित लेबर चौक पर मौजूद था। इसी दौरान एक व्यक्ति श्रमिकों को ले जाने के लिए आया। बताया जा रहा है कि यहां दिहाड़ी और काम को लेकर व्यक्ति की अमित से बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और अमित को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने अमित को इतना बेरहमी से पीटा कि वह बेसुध हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

 

इसकी सूचना यहां मौजूद अन्य मजदूरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब अमित को सिविल अस्पताल ले गई तो यहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। अमित की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे अमित के भाई की शिकायत पर शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static