हिसार में व्यक्ति की हत्या, घर के पास खाली प्लॉट में मिला शव
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 01:18 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले में व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव खाली प्लॉट के गड्डे में मिला। मृतक राजेश की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं।
मृतक की बहन पूजा ने बताया कि पिछले कई सालों से उसका भाई घर से बाहर ही रहता था। वह चोरी और कई बार लड़ाई कर चुका था। इसलिए उसे घर से बेदखल किया हुआ था। वह कल सुबह घर पर आया और शराब के नशे में रहा। शाम को बैग लेकर घर से निकल गया। आज सुबह जब वह घर से बाहर आई तो देखा कि उसकी बोतल व बैग घर के पास खाली प्लाट में पड़ी है। जब देखा कि गड्ढे में उसके भाई का शव है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)