घर के बाहर खड़ी कार को शख्स ने किया आग के हवाले, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 03:26 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले के ककरोई गांव में उसे समय सनसनी फैल गई जब एक शख्स ने आपसी रंजिश में देर रात संदीप नाम के एक शख्स के मकान के बाहर खड़ी उसकी कार में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। हालांकि संदीप और उसके परिजनों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार को नुकसान हुआ है। वहीं आग लगाने वाले शख्स की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संदीप की शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार संदीप नाम के शख्स की गाड़ी उसके मकान के बाहर खड़ी थी और तभी छोटू नाम का एक युवक यहां पर आता है और कार पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालता है और बाद में कार में आग लगाकर फरार हो जाता है। जैसे ही मकान के अंदर सो रहे संदीप और उसके परिजनों को आग लगने की बदबू आई तब वह बाहर भागे और आग पर काबू पा लिया। वहीं संदीप की शिकायत पर सोनीपत सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस पूरे मामले में संदीप का कहना है कि पड़ोस के रहने वाले छोटू नाम के एक युवक ने उनकी गाड़ी में आग लगाई है, लेकिन आग क्यों लगाई गई है इसका अभी पता नहीं लग पाया है। उन्होंने इसकी शिकायत सोनीपत सदर थाना पुलिस को दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)