भैंस का दूध नहीं निकालने में व्यक्ति ने झोपड़ी में लगाई आग, एक बछड़े की मौत, लाखों का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 09:52 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में दुखेड़ी गांव में भैंस का दूध नहीं निकालने पर व्यक्ति ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी,जिससे सामान जलकर राख हो गया और आग की चपेट में आने से एख बछड़े की मौत हो गई। जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सिंकदर नामक व्यक्ति ने शाहदीन के पास भैंस का दूध निकालने के लिए फोन किया था,लेकिन उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद वह आक्रोशित होकर शाहदीन की झोपड़ी में आग लगाकर फरार हो गया। वहीं महिलाएं युवक रोकती रही, लेकिन वह ऐसा करने से थोडा भी संकोच नहीं किया। इस मामले में अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)