फैक्ट्री में मजदूरों की मौत मामले में एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 10:54 PM (IST)

मण्डी आदमपुर (भारद्वाज): गांव चूली कलां में पुराने टायरों से तेल निकालने वाली फैक्टरी के बॉयलर में हुए धमाके से झुलसे व मृतक मजदूरों के मामले में पुलिस ने फैक्टरी संचालक हिसार निवासी कमल मित्तल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया है। ध्यान रहे फैक्टरी में हुए हादसे में 5 मजदूरों ने से 2 मजदूर जोगेन्द्र व कुलदीप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस पर पुलिस ने फैक्टरी संचालक कमल मित्तल तथा उसके साले उकलाना निवासी कुलवंत के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 


उधर इस मामले में सोमवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा आदमपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आदमपुर थानाध्यक्ष रघुवीर सिंह को कहा कि बाकी आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार करे एवं फैक्ट्री लगाने के नियमों पर खरा उतरने बारे में भी जांच करके जल्द से जल्द उन्हें रिपोर्ट करे। चूलीकलां फैक्टरी का निरीक्षण करने के बाद आदमपुर थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने आदमपुर थाना प्रभारी को सख्त लहजे में कहा कि बकाया अनुसंधान मुकद्दमों का निपटान 10 दिनों के अंदर करे एवं थाने की सफाई, माल खाने में रखा सामान अच्छी तरह सुरक्षा व सफाई के साथ रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static