मानेसर जमीन घोटाला: CBI के चालान की स्क्रूटनी करेंगे बचाव पक्ष के वकील

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 12:48 PM (IST)

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): मानेसर की 900 एकड़ जमीन घोटाले मामले में आज पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले में आरोपी पूर्व सीएम हुड्‌डा सहित 34 अरोपी कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई में मामला स्क्रूटनी ऑफ चालान के लिए लगाया गया है और बचाव पक्ष के वकील सीबीआई द्वारा कोर्ट में दिए गए चालान की स्क्रूटनी करेंगे। बचाव पक्ष के वकील एसपीएस परमार ने बताया कि मानेसर लैंड स्कीम मामले से जुड़े दस्तावेजों की उनके द्वारा स्क्रूटनी की जाएगी और अगर दस्तावेज कम हुए तो कोर्ट से ओर दस्तावेजों की मांग करेंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।  

उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम हुड्डा सरकार पर अपने कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डरों को कौड़ियों के भाव बेचने का आरोप है। इस पूरे मामले में करीब करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है। यह जमीन तीन गांवों की बताई जा रही है। गांव के किसानों ने मामले में गुड़गांव के मानेसर पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया था। इस पर बीजेपी सरकार ने 17 सितंबर 2015 को मामला सीबीआई के हवाले कर दिया था। सीबीआई ने अपनी पड़ताल के बीच जमीन अधिग्रहण में कथित अनियमितता को लेकर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया।

आरोप है कि पूरे मामले में हरियाणा सरकार के अधिकारियों और बिल्डरों के बीच साठगांठ थी। दरअसल, पिछली सरकार ने आईएमटी मानेसर की स्थापना के लिए 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के लिए मानेसर, नौरंगपुर और लखनौला के ग्रामीणों को सेक्शन 4, 6 और 9 के नोटिस थमा दिए थे। इसके बाद प्राइवेट बिल्डरों ने किसानों को अधिग्रहण का डर दिखाकर जमीनों के सौदे किए और जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद लिया। इसी दौरान डायरेक्टर इंडस्ट्रीज ने 24 अगस्त 2007 को सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए बिल्डर द्वारा खरीदी गई जमीन को अधिग्रहण प्रोसेस से रिलीज कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static