दीपेंद्र की ट्रेन यात्रा पर मनीष ग्रोवर ने साधा निशाना, बोले- रेल प्रोजेक्ट मंजूर कराकर कहां गायब थे हुड्डा
punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 07:21 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): भारतीय जनता पार्टी में मिशन 370 के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। रोहतक में भी गुरुवार को बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की लगाई गई थी। मनीष ग्रोवर ने बूथ सम्मेलन में ऐलान किया कि एक तरफ राहुल है और एक तरफ मोदी, देश की जनता का मोदी में ही विश्वास है। इसलिए तीसरी बार भी वे सत्ता आने जा रहे हैं।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू की एक गलती से जम्मू कश्मीर की समस्या देश के सामने चुनौती के तौर पर खड़ी थी। जिसका समाधान नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। इसीलिए इस बार टारगेट 370 रखा गया है। 2024 के चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर उनकी ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
वहीं मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दीपेंद्र सिंह हुड्डा यह बताएं कि घोषणा करने के बाद बजट जारी क्यों नहीं करवाया। वह काम भी मौजूदा भाजपा की सरकार ने किया है और जहां तक झज्जर रेवाड़ी रेलवे लाइन की सौगात स्वयं देने की बात दीपेंद्र कर रहे हैं। वह भी सांसद सुधा यादव की मांग पर रेल मंत्री ममता बनर्जी ने पास की थी। कांग्रेस के लोग केवल घोषणा करते हैं और कोई काम पूरा नहीं करते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।