मनीष हत्याकांड के मास्टरमाइंड संचय पांचाल और उसका साथी योगेय़ उर्फ योगी दिल्ली से गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 07:02 PM (IST)

साइबर सिटी गुरुग्राम की फिरोजगांधी कॉलोनी में बीती 22 फरवरी को दिनदहाड़े फायरिंग कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस की क्राइम यूनिट ने दो हत्यारोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है...बता दें कि क्राइम यूनिट पालम विहार ने वारदात में शामिल मास्टरमाइंड संजय पांचाल और उसके अन्य साथी योगेश उर्फ़ योगी को दिल्ली के महिपालपुर से उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया जब वो वहां से फरार होने की फ़िराख में थे....एसीपी क्राइम की माने तो फ़िरोजगान्धी कालोनी में रहने वाले शिवजीत और संजय पांचाल में ऑटो यूनियन की प्रधानी और ऑटो चालकों से वसूली के वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विबाद के चलते संजय पांचाल और उसके साथी योगेश उर्फ़ योगी ने भाड़े के शूटर्स से मनीष की हत्या को अंजाम दे डाला...जबकि शिवजीत इस जानलेवा हमले में बाल बाल बच गया था....और घटना की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kapil Kumar

Related News

Recommended News

static