पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाल निकेतन में अनाथ बच्चों के साथ मनाई होली

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला स्थित सेक्टर 2 बाल निकेतन में अनाथ बच्चों के साथ होली का पर्व मनाया। उन्होंने प्रदेश व देशवासियों को होली के त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि यह रंगों का ऐसा पर्व है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति मनमुटावों को भुलाकर फिर से एक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्था 1984 से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह इन बच्चों के साथ होली मना सके। इससे उनके मन को बड़ा सुकून मिला। क्योंकि इनके ना ही  घर -बार मां बाप, भाई, बहन का पता है।

इसके लिए उक्त संस्था की भी तारीफ की।  उन्होंने कहा कि यह संस्था इन बच्चों को घर में परिवार की जैसी सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है! इस दौरान मनोहर लाल ने बताया कि शायद इस संस्था को सरकारी मदद नहीं मिलती है, यह लोग अपने स्तर पर ही इन सभी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे हैं! इसके अलावा उन्होंने सेक्टर 16 स्थित हिमाचल के आयोग ठहराए गए विधायकों से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ  पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ,हरियाणा सरकार के प्रचार सलाहकार तरुण  भंडारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static