Video:रैली के बाद माहौल का जायजा लेने जसिया पहुंचे सीएम, आरक्षण पर दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 02:57 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक के जसिया में हुई जाट रैली के बाद हरियाणा के सीएम वहां के लोगों की नब्ज टटोलने गुरूग्राम होते हुए रोहतक और जसिया के कई गांवों में गए। उनका गांवों में रुकने का पहले से निर्धारित कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन सीएम कुछ देर वहां रूके फिर गुरुग्राम के लिए निकल गए। इस दौरान उन्होंने जाट आरक्षण के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि जाटों के लिए सरकार जितना कर सकती थी उतना कर चुकी है। अब मामला कोर्ट में है और कोर्ट ही इस पर निर्णय लेगा।

सीएम घिलौड़ कलां, जसिया, चमारिया मायना में रुके और ग्रामीणों से बातचीत की। शाम को वह मकड़ौली टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे। इसके बाद गुड़गांव के लिए निकल गए। सीएम के जसिया समेत आसपास के गांवाें के इस औचक कार्यक्रम को जाट महारैली के बाद तासीर भांपने से जोड़कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जसिया में जाट नेता यशपाल ने बडी़ रैली का आयोजन किया था।इस रैली में इनेलो के साथ भाजपा के ही बड़े मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी आए थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static