मनोहर लाल पहुंचे हरियाणा निवास, कुछ ही देर शुरू होगी सरपंचों के साथ मीटिंग
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 06:15 PM (IST)

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल हरियाणा निवास पहुंच चुके है। कुछ ही देर में सरपंचों के साथ उनकी बैठक शुरू होगी। अभी तक 25 सरपंचों का डेलीगेशन हरियाणा निवास पहुंच चुका है। वहीं सरपंचों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि ई-टेंडरिंग और राइट टू काल को लेकर सरपंच पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही वह सीएम आवास तक पहुंचने के लिए कोशिश करने लगे। जिसके बाद उन पर लाठियां भी बरसाई गई थी। इस मामले को लेकर आज पंचकूला में आज डीआईजी के साथ उनकी बैठक खत्म हो गई है। अब सीएम को साथ उनकी बैठक होगी। देखने वाली बात होगी इस बैठक में क्या हल निकलता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)