सिरसा बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे मनोहर लाल,बोले-मैं अंत्योदय के हक की वकालत करता हूं

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 06:51 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सिरसा बार एसोसिएशन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अंत्योदय के हक की वकालत करता हूं और स्वयं वकील न होते हुए भी उनका वकील हूं। सरकार में मुखिया होने के नाते हर गरीब को उसका हक मिले, यह काम कर रहा हूं और करता रहूंगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के अपने वकील भाइयों के बीच आकर अच्छा लगा। साथ ही पीड़ित और वंचितों को न्याय दिलवाने के लिए अधिवक्ता आगे आए। वहीं इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने बार एसोसिएशन सिरसा में क्रैच बनवाने के लिए 31 लाख रुपए वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static