CM ने किए माता मनसा देवी के दर्शन, मंदिर में कैशलेस व्यवस्था को सराहा

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 10:43 AM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन माता मनसा देवी मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने यज्ञ में आहुतियां भी डाली। इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को नवरात्र के शुभ अवसर की शुभकामनाएं दी और माता मनसा देवी से प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, चाहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात हो, प्रदेश में महिला थानों की, महिलाओं की शिक्षा की बात हो या फिर रोजगार की।  इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने मनसा देवी मंदिर में कैशलेस व्यवस्था शुरू करने और बंद पैकेट दूध मंदिर में चढ़ाने की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static