क्या ''सम्मान दिवस रैली'' में ''INDIA'' के महागंठबन में पड़ेगी फूट, या इनेलो जाएगी छूट ?
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 04:12 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): हरियाणा की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक चौधरी देवीलाल की पार्टी इनेलो प्रदेश में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। इनेलो नेता अभय चौटाला प्रदेश में पार्टी के खोए जनाधार को वापिस पाने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के अंतिम दिन कैथल में इनेलो एक बड़ी रैली करने जा रही है। यह एक बड़ा मंच होगा, जिसमें 'INDIA' गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इनेलो विपक्ष में होने के बावजूद अभी तक विपक्षी महागठबंधन 'INDIA' का हिस्सा नहीं है, जबकि इनेलो लगातार दावा करती आ रही है कि देश में जो महागठबंधन बनकर खड़ा हुआ है, उसकी नींव इनेलो ने ही रखी थी। वैसे, हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनेलो और बसपा को महागठबंधन में शामिल किए जाने के संकेत दिए थे, ऐसे में अब 25 सितंबर को इनेलो की सम्मान दिवस रैली में नीतीश कुमार समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता आ रहे हैं, जिसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
इनेलो के शीर्ष नेताओं के मुताबिक देखा जाए, तो उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनने में तनिक भी परहेज नहीं, पर महागठबंधन में इनेलो की एंट्री का सूत्रधार कौन बने, इसके लिए कोई आगे आने को तैयार नहीं है। महागठबंधन से इनेलो की दूरी की एक वजह ये भी है कि, इनेलो का जनाधार सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित है और 2019 में पार्टी के दो फाड़ हो जाने के बाद यही इनेलो विधानसभा की महज 1 सीट पर ही सिमट कर रह गई। उधर, इंडिया महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेता हरियाणा में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं तो साथ ही आम आदमी पार्टी भी अपना अलग ही झंडा और डंडा लेकर चुनावी रण में कूद पड़ी है। ऐसे में 25 सितंबर को कैथल में होने जा रही इनेलो की रैली पर ही सबकी निगाहें टिकी हैं। इनेलो को भी इसी रैली से महागठबंधन में शामिल होने की उम्मीद भी है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि इनेलो के मंच पर इंडिया गठबंधन के कितने दिग्गज आएंगे, और वो कितना इनेलो के लिए पैरवी करेंगे।
बहरहाल, इंडियन नेशनल लोकदल ने अपनी रैली को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी सुप्रीमो ओपी चौटाला से लेकर प्रदेशाध्यक्ष व तमाम शीर्ष के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं, और इसी कड़ी में बहादुरगढ़ पहुंचे इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने भी रैली और महागठबंधन को लेकर बड़े संकेत दे दिए हैं। नफे सिंह राठी ने कहा कि महागठबंधन की नींव इनेलो ने ही रखी है, और उसी नींव पर आज इंडिया महागठबंधन बनकर तैयार हुआ है। आपको ये भी बता दें कि, हरियाणा में विपक्षी दल इनेलो, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 36 का आंकड़ा है, कोई भी दल एक दूसरे को घेरने का मौका नहीं छोड़ता, ऐसे में इनेलो का महागठबंधन में शामिल होना, दूर की कौड़ी लगती है। फिलहाल, हरियाणा की नजरें अब कैथल में होने वाली इनेलो की रैली पर टिकी हैं, ऐसे में सवाल यही बनता है कि क्या 'सम्मान दिवस रैली' में 'INDIA' के महागंठबन में फूट पड़ेगी या फिर मिशन 2024 की लड़ाई में इनेलो महागठबंधन से छूट जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)