यात्रीगण ध्यान दें... जी-20 सम्मेलन के चलते कई ट्रेनें हुईं रद्द, कुछ के ठहराव में बदलाव
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 11:18 AM (IST)

पानीपतः देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन का सम्मेलन हो रहा है। जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। सुरक्षा और भीड़ कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों के ठहराव बदल दिए गए हैं। रेलवे ने 9 और 10 सितंबर को उत्तर रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया है। वहीं बता दें कि 9 सितंबर को 5 और 10 सितंबर को दो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। इसके अलावा 9 सितंबर तक 13 पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया है। दो यात्री गाड़ियों के ठहराव में बदलाव किया गया है। इसके साथ यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए 26 गाड़ियों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है। ये सभी गड़िया नई दिल्ल रेलवे स्टेशन की जगह बादली रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। ये जानकारी रेलवे अधिकारियों ने नोटिस जारी कर दी है।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया है
नौ और 10 सिंतबर को 14507/14508 बठिंडा एक्सप्रेस, 12459/12460 अमृतसर से नई दिल्ली सुपरफास्ट, 14331 कालका एक्सप्रेस एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 सितंबर को 22429/22430 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पैसेंजर ट्रेनों में नौ सितंबर से जी20 सम्मेलन खत्म होने तक 04176 पानीपत से अंबाला पैसेंजर, 04405/04406 एचएनके-केएचएन, 04451 दिल्ली-पानीपत मेमू, 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू, 04471/04472 पानीपत-गाजियाबाद मेमू, 04581 पानीपत मेमू एक्सप्रेस स्पेशल(जनता), 04586 पानीपत-गाजियाबाद पैसेंजर, 04127 पानीपत एक्सप्रेस स्पेशल, 04139/04140 कुरूक्षेत्र-अंबाला-कुरुक्षेत्र मेमू एक्सप्रेस, 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 04450 पानीपत से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आदर्श नगर तक ही जाएगी और 04449 न्यू दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू आदर्श नगर से कुरुक्षेत्र तक चलेगी।
नई दिल्ली में नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें
पानीपत रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली इन 26 ट्रनों का बादली में ठहराव निर्धारित किया गया है। इनमें 12414 पुजा सुपरफास्ट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति, 12426 राजधानी एक्सप्रेस, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति, 14012 होशियारपुर एक्सप्रेस, 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस, 22686 यशवंत पुर एक्सप्रेस, 22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12014 अमृतसर शताब्दी, 12058 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12716 सचखंड एक्सप्रेस, 12484 कोच्चिवेली एक्सप्रेस, 12046 चंडीगढ़ शताब्दी, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस, 12752 नांदेड़ एक्सप्रेस, 22448 वंदे भारत, 12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस, 12478 जामनगर एक्सप्रेस, 12012 कालका शताब्दी, 22456 सांई नगर शिरडी एक्सप्रेस, 12498 शान ए पंजाब, 12030 स्वर्ण शताब्दी, 22440 वंदे भारत शामिल रहेंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)