93 मार्किंग केंद्रों पर CCTV की निगरानी में हो रही उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 03:52 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इस बार 10वीं अौर 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाअों के मूल्यांकन कैमरे की निगरानी में करवाने की कवायद आज शुरू हो गई है। प्रदेश भर में शिक्षकों ने हिंदी के विषय की मार्किंग कैमरे की नजर में की। इतना ही नहीं प्रत्येक मार्किंग सेंटर का जुड़ाव सीधे शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से है, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेशभर में 93 मार्किंग केन्द्र बनाए हैं।

पहली बार मार्किंग सेंटर पर लगे CCTV
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा पहली बार मार्किंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है। ये कैमरे ऑनलाइन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से भी जुड़े हुए हैं। अब तक बोर्ड अधिकारी मार्किंग केन्द्रों पर मॉनिटरिंग के लिए जाते थे। इससे समय व धन की बर्बादी होती थी मगर इस बार एचटेट परीक्षाओं का भांति सीसीटीवी कैमरों के जरिए लाईव मॉनिटरिंग बोर्ड मुख्यालय से की गई है।   
PunjabKesari
10वीं के लिए 62 अौर 12वीं के लिए 31 मार्किंग सेंटर बनाए
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने दसवीं के लिए प्रदेशभर में 62 मार्किंग सेंटर बनाए हैं। जबकि बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए प्रदेशभर में 31 मार्किंग सेंटरों का गठन किया गया है। इन मार्किंग सेंटरों पर आने वाले प्रत्येक टीचर की हाजिरी जहां बायोमैट्रिक प्रणाली से दर्ज होगी। वहीं साथ साथ कैमरे में भी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके अलावा मार्किंग के कार्य को पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है।
PunjabKesari
मार्किंग हैड राजश्री और संजय कुमार ने बताया कि बोर्ड का यह अपना प्रयास है जो सही है। इससे जो बोर्ड को खामियां नजर आ रही थी उनमें सुधार मिलेगा और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अच्छी तरह से जारी है। आज मार्किंग के लिए कम ही अध्यापक नजर आए। उन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ तो बोर्ड द्वारा ड्यूटी कम लगाई गई और कुछ अध्यापकों की अन्य स्थानों पर ड्यूटी पहले से ही लगी होने के कारण वे यहां नहीं पहुंच सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static