विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 07:16 AM (IST)

अंबाला सिटी : अंबाला के गांव उगाड़ा में बुधवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पंजाब के जिला मोहाली के गांव बसोली के रहने वाली विवाहिता के पिता ने बताया की उसकी बेटी सुखदीप की शादी करीब 5 साल पहले उगाड़ा निवासी अमरजीत के साथ हुई थी। कई बार उनका आपस में झगड़ा भी हुआ लेकिन हर बार अमरजीत के चाचा व पापा के कहने पर वह अपनी बेटी को यही छोड़ कर चले जाते थे, कल शाम उन्हें उनकी बेटी सुखदीप का फोन आया की मुझे कल सुबह आकर ले जाना लेकिन सुबह करीब 8 बजे फोन करके अमरजीत ने उन्हें बताया की सुखदीप की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। जब वह गांव में पहुंचे तो घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था जब उन्होंने ऊपर कमरे में जाकर देखा तो सुखदीप बेड पर मृत पड़ी थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

वहीं मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी बहन सुखदीप की गला घोटकर हत्या की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static