Haryana: पानीपत के शहीद मेजर धौंचक को मरणोपरांत शौर्य चक्र, परिवार बोला- गौरव का पल

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 07:50 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): शहीद मेजर आशीष धौंचक को शौर्य चक्र सम्मान मिला। शहीद मेजर के परिवार के सदस्य गौरव ने शौर्य चक्र मिलने पर कहा कि ये पूरे गांव के लिए गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर और गांव को अपने बेटे आशीष पर गर्व है। 

शहीद मेजर आशीष ने मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों का साथ सामना किया और उन्हें भागने नहीं दिया, जिसके चलते उन्होंने भारतीय सेना का मान बढ़ाया। गौरव ने कहा कि गांव की तरफ से कुछ मांगें सरकार के सामने रखी गई थी जिनमें कुछ देरी तो हुई है लेकिन सरकार की तरफ से एक पत्र मिला था जिसमें बताया गया था कि कानूनी प्रक्रिया के चलते थोड़ा समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि गांव व सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

मेजर शहीद आशीष के चाचा अजमेर ने कहा कि ऐसा सुपुत्र हर घर में पैदा होना चाहिए और मेरे भी दो बेटे हैं, मैं भी चाहता हूं वह भी दोनों देश की सेवा करें। चाचा ने कहा कि आशीष ने अपने बड़े अधिकारियों को पीछे रखकर खुद ऑपरेशन की अगुवाई की और खुद अपनी छाती पर गोली खाकर अपने प्राणों का बलिदान दिया।

बता दें कि 13 सितंबर 2023 को पानीपत के गांव पिंजल के रहने वाले शहीद मेजर आशीष धोनचक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static