शहीद सुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धार्थ को सरकार ने बनाया DSP, परिजनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:19 PM (IST)

आदमपुर (हरभगवान) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 4 अगस्त को चंडीगढ़ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एक्स ग्रेशिया रूल, 2019 में विशेष केस के रूप में छूट प्रदान करते हुए डीएसपी शहीद सुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धार्थ को अनुकंपा आधार पर डीएसपी नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इससे पहले सरकार ने इन्हें इंस्पेक्टर लगाया था।

बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह को अवैध खनन की रोकथाम के लिए तावडू में लगाया गया था। जहां ड्यूटी के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनपर डंपर से हमला कर दिया और दुर्भाग्यवश उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। राज्य सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा दिया और मुख्यमंत्री ने उनके बेटे को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा की है। डीएसपी बनाये जाने पर सिद्धार्थ के ताऊ मक्खन सिंह मांझू, अशोक कुमार, स्नेह लता, चचेरे भाई सुनील मांझू व अन्य परिवार सदस्य के सदस्यों के अलावा गांव और समाज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज, फतेहाबाद विधायक दूडाराम और मौजूदा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की सरकार ने हमेशा जब से अमर शहीद डीएसपी सुरेन्द्र सिंह शहीद हुए हैं हर समय मुख्यमंत्री जी, प्रदेश सरकार, अधिकारी हमारे साथ रहे उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static