तिरंगे में शहीद तेजपाल को देख आखों से छलका आंसुओं का सैलाब, 6 वर्षीय बेटे ने चिता को दी मुखाग्नि
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 06:44 PM (IST)

नूंहः लद्दाख के लेह में शनिवार को एक हादसे सेना के 9 जवान शहीद गए। हादसे में शहीद हुए जवानों में हरियाणा के 5 जवान शामिल थे। जिसमें नूंह जिले के संगेल निवासी तेजपाल सिंह भी शामिल थे। आज तेज पाल सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास पर लाया गया है। जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद तेजपाल के 6 वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि दी। राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा शहीद का शव गांव पहुंचा तो वहां मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। शहीद तेज पाल के पिता जयवीर सिंह व उनका 6 साल का बेटा हितेश श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी है।
वहीं ग्रामीण इससे पूर्व नूंह अनाज मंडी से बड़ी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लेकर उनके बाइकों-गाड़ियों के काफिले के साथ पैतृक गांव संगेल लेकर पहुंचे। शहीद का शव घर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। युवाओं ने शहीद हुए तेजपाल सिंह के लिए अमर रहे के नारे लगाए। सैनिक सम्मान के साथ उनका गांव में संस्कार किया जाएगा। गांव में भी शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं।
33 वर्षीय शहीद तेजपाल सेना में लांस नायक के पद पर तैनात थे। 7 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। उनके 2 बेटे हैं। तेजपाल एक किसान परिवार से बिलांग करते थे। उनके पिताजी जयवीर सिंह किसानी करते हैं और उनके पास लगभग 6-7 एकड़ कृषि योग्य जमीन है।
तेजपाल के परिवार के लोगों ने बताया की वह एक माह पहले छुट्टी खत्म कर ड्युटी ज्वाईन किए थे। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मीनू 16 अगस्त को दोनों बच्चों के साथ लद्दाख घूमने गईं थी। हादसे के बाद सेना के अन्य जवानों ने पत्नी बिना कुछ बताए ही बहाने करके गांव भेज दिया।
तेजपाल के परिजनों को रविवार को सुबह तेजपाल के शहीद होने की सूचना दी गई। बताया गया कि 311 मेड रेजीमेंट में लांस नायक तेजपाल पुत्र जसवीर बीते शनिवार को लेह में हुए एक सड़क हादसे में शहीद हो गए। उस ट्रक में सेना के 10 जवान सवार थे। जिनमें से 8 मौके पर ही शहीद हो गए। 2 लोगों को घयलावस्था में लेह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से भी एक जवान शहीद हो गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)