नकाबपोश बदमाशों ने चिकन शॉप संचालक पर किया हमला, 3 हजार रुपये लूट हुए फरार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 03:40 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव बाघडू के पास चिकन शॉप संचालक पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया जिसके बाद बदमाश तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह गांव बाघडू के पास चिकन शॉप चलाता हैं। रात करीब आठ बजे वह दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान दो युवक दुकान पर आए। उनमें से एक युवक ने आते ही उसके सिर में पीछे से डंडा मार दिया। जिससे उसे चक्कर आ गया। युवकों ने उनके गल्ले से करीब तीन हजार रुपये लूटे और गांव रतनगढ़ की तरफ भाग गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)