नकाबपोश बदमाशों ने युवक चलाई गोलियां, CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 10:12 AM (IST)

यमुनानगर(सुमित): गुरु नानक खालसा कालेज के पास नकाबपोश बाइक सवारों ने युवक पर गोलियां चलाई। हादसे के दौरान युवक को 2 गोलिया लगी है। गंभीर रुप से घायल हो युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार जानू वाल्मीकि नाम के युवक को दो गोलियां लगी। घटना का पता लगते ही शहर यमुनानगर थाना पुलिस व सीआइए की टीमें घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। घायल युवक जानू के पिता राजेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि उनका बेटा शाम करीब साढ़े सात बजे घर से अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर करियाना का सामान लेने के लिए निकला था।
जब वह खालसा कालेज के पास जिम के सामने पहुंचा, तो बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आए और उनके बेटे को पेट में दो गाेलियां मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग एकत्र होते, बदमाश भाग निकले। दोनों बदमाशों ने चादर लपेटी हुई थी। पुलिस सीसीटीवी को कब्जे में लेकर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है इसके लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)