नकाबपोश बदमाशों ने गैस टैंकर चालक से पिस्तौल के बल पर लूटे 34 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 11:12 AM (IST)

सोनीपत : आए दिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां सोनीपत में टोल प्लाजा के पास गैस के टैंकर चालक पर पिस्तौल तान कर चार नकाबपोश बदमाश हजारों रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह यमुनानगर निवासी साहिल मित्तल के गैस टैंकर पर चालक है। वह शनिवार रात को गाजियाबाद के लोनी से टैंकर लेकर करनाल के लिए चला था। जब वह रात टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो उसने टैंकर को रोका। इसी बीच चार युवक उसके पास पहुंचे। उनमें से दो ने आते ही दो पिस्तौल उसकी कनपटी पर दोनों तरफ तान दी। एक ने उसके हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने जेब से 34 हजार रुपये की नकदी लूट ली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)