नकाबपोश युवकों ने पैट्रोल पम्प से लूटे साढ़े पांच लाख रुपए(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:56 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): हिसार-राजगढ़ मार्ग पर गांव चौधरीवास स्थितपंचमुखी पैट्रोल पंप के मालिक राहुल गुप्ता से बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाश रविवार रात सवा आठ बजे पिस्तौल के बल पर 5.50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की दी लेकिन बदमाश फरार हो गए। पेट्रोल पंप स्वामी से पहले भी दो बार लूटपाट की वारदात हो चुकी है। आजाद नगर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ लूटपाट और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार अर्बन एस्टेट निवासी राहुल गुप्ता चौधरीवास में मेट्रो पेट्रोल पंप और पंचमुखी पेट्रोल स्टेशन चलाते हैं। दोनों पेट्रोल पंप का फासला करीब एक किलोमीटर है। पेट्रोल पंप स्वामी राहुल गुप्ता मेट्रो पेट्रोल पंप की सेल के 5.50 लाख रुपये लेकर अपनी फोर्ड गाड़ी लेकर हिसार की तरफ आए। वह श्री पंचमुखी पेट्रो स्टेशन पर रुके। वह गाड़ी खड़ी कर निर्माणाधीन ऑफिस का काम देखने लगे। तभी बाइक पर वहां चौधरीवास की तरफ से तीन बदमाश आए। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था और पीछे बैठे दो बदमाशों ने चादर से मुंह ढांप रखा था। 
PunjabKesari, people
उन्होंने वहां एक युवक से पूछा कि मालिक कहां है। उस युवक के इशारा करने पर बदमाश राहुल गुप्ता के पास पहुंचे। बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर उनसे कार की चाबी मांगी। पेट्रोल पंप स्वामी ने पिस्तौल देखकर चाबी उनको दे दी। उसके बाद बदमाश कार का लॉक खोलकर नकदी भरा बैग निकालकर बाइक पर हिसार की तरफ फरार हो गए। उसके बाद फोन से वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के कंट्रोल रूम से वीटी कर थाना और नाका प्रभारियों को नाकेबंदी करने के आदेश दिए गए। मगर बदमाश फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी अमरजीत सिंह, आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप धनखड़, सीआइए प्रभारी कृष्ण कुमार और स्पेशल स्टाफ प्रभारी जोगिंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छानबीन की। आजाद नगर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static