जनसंचार के विद्यार्थियों ने पीस टू कैमरा और फोटोग्राफी में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 11:12 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : पानीपत में आर्य पिजी कॉलेज में हुए मीडिया फेस्टिवल में आठ तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के छात्रों ने फोटोग्राफी और पीस टू कैमरा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें फोटोग्राफी में प्रदीप कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि पीस टू कैमरा में द्वितीय स्थान विशेष रेडू और प्रदीप कुमार ने प्राप्त किया।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह व विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने बच्चों को बधाई दी। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस. के सिन्हा ने कहा कि जनसंचार विभाग के आठ विद्यार्थियों ने जनसंचार विभाग के शिक्षक दीपक अरोडा और डॉ. अंशुल गर्ग के साथ मीडिया फेस्टिवल में हिस्सा लिया था और वहां पर विद्यार्थियों ने सात प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें दो प्रतियोगिताओं में उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जनसंचार विभाग लगातार नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारे विद्यार्थी प्रैक्टिकल कार्य पर भी काफी फोकस कर रहे है और विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। विभाग के प्रभारी डॉ बलराम ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप ऐसी ही मीडिया के क्षेत्र में प्रदर्शन करते रहिए और मजबूती के साथ अपना कार्य करते रहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static