सोनीपत की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे, 3 जिलों की फायर ब्रिगेड बुलाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 07:54 PM (IST)

सोनीपतः जिले में फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आगजनी के वक्त कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर थे, जिनमें से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। जिन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  पुलिस मौके पर मौजूद है। आग बुझाने के लिए 3 जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई हैं।

PunjabKesari

वहीं बता दें कि ये फैक्ट्री सोनीपत के गांव रतनगढ़ में स्थित है। जिसका नाम अपेक्स फोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। इस फैक्ट्री में दोपहर को अचानक आग लगी गई। जैसे की फैक्ट्री में आग लगने की घटना पता चली लोगों में हड़कंप मच गया। हलांकि फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि आसपास के जिले रोहतक और पानीपत से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मगाई गई हैं।  अभी तक इस फैक्ट्री की एक गोदाम जल चुकी है और दूसरी में भी आग लग गई है। मौके पर मौजूद लोग फैक्ट्री से गोदाम के बंडलों को बाहर निकाल रहे हैं, ताकि आग और न भड़के। फायर बिग्रेड की गड़ियां घटनास्थल को रवाना हो गई हैं जिनके जल्द ही पहुंचने की संभावना है। 

हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static