कार का पंचर लगाने गया था शख्स, पंप पर कर्मचारी ने कर दिए 3 और छेद...300 रुपए की जगह लगा हजारों का चूना

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 03:15 PM (IST)

गुरुग्राम : गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक शख्स ने वीडियो के माध्यम से बताया कि कैसे एक पेट्रोल पंप पर साधारण टायर पंक्चर होने के बाद उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ। उसे 300 रुपए की जगह 8,000 रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। 

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स का नाम प्रणय कपूर है। उन्होंने बताया कि कैसे एक साधारण टायर पंक्चर होने के बाद उसे 8 हजार रुपए का नुकसान हुआ। कैसे एक पंक्चर को 4 बना दिया गया। पोस्ट के साथ उसने कैप्शन में लिखा- पेट्रोल पंप की टायर दुकान पर धोखाधड़ी।

प्रणय कपूर ने वीडियो में बताया सच 

प्रणय कपूर ने वीडियो जारी कर बताया कि वह कुछ दिन पहले गाड़ी चला रहे थे तभी उन्होंने चेतावनी लाइट देखी, जो टायर पंक्चर होने का संकेत दे रही थी। वह तुरंत पेट्रोल पंप गए, जहां पंक्चर लगाने वाले एक कर्मचारी ने टायर की जांच की तो पता चला की टायर पंक्चर है। कर्मचारी ने कहा कि टायर को पूरी जांच के लिए निकालना होगा। फिर उसके सामने ही टायर पर साबून का पानी छिड़का और उसे ब्रश से साफ किया। 

PunjabKesari

कर्मचारी ने टायर से दिखाई देने वाला स्क्रू निकालना शुरू किया। मगर फिर दावा किया कि चार अलग-अलग पंक्चर हैं, जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। कर्मचारी की ओर से 4 पंक्चर बताने के बाद उसने रेट पूछा। इस पर कर्मचारी ने बताया कि प्रति पैच 300 रुपए की दर बताई, जो चारों के लिए कुल 1,200 रुपए होगी। कर्मचारी के बताए रेट उसे कुछ ज्यादा लगे, तो सोच विचार करने के बाद पंक्चर लगाने से मना कर दिया।

जानबूझकर किए 3 पंक्चर

वीडियो में आगे प्रणय ने कहा कि टायर में 4 पंक्चर का पता चलने पर उसने ठीक कराने लिए अच्छी दुकान पर टायर ठीक करवाने का फैसला किया। एक ब्रांडेड शोरूम पर कर्मचारी ने टायर की जांच की। तो उसे बताया कि केवल एक ही पंक्चर असली था, लेकिन बाकी 3 पंक्चर शायद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बिल बढ़ाने के लिए जानबूझकर बनाए थे।

300 रुपए की जगह 8,000 रुपए का नुकसान झेलना पड़ा

कर्मचारी ने प्रणय को वो हथियार दिखाया, जिसका इस्तेमाल धोखेबाज टायर की जांच का नाटक करके नकली पंक्चर बनाने के लिए करते हैं। इसके बाद उसने 4 पंक्चर के साथ सफर करना सही नहीं समझा। इसके बाद उसने नया टायर लेना ही ठीक समझा, जिसकी कीमत 8,000 रुपए देनी पड़ी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static