पानीपत में Carpet फैक्ट्री में लगी आग, चौकीदार ने दी सूचना, मौके पर पहुंचीं दमकल की 10 गाड़ियां

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 12:25 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के सेक्टर 29 स्थित MRR प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। रविवार की सुबह वाली शिफ्ट के बाद से फैक्ट्री बंद थी। अलसुबह चौकीदार ने आग लगने की सूचना मालिक को दी। साथ ही दमकल को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।  

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 29 में उधमी रमेश वर्मा की MRR प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है, जिसमें दरिया, बाथ मैट बनाए जाते हैं। रविवार सुबह की शिफ्ट के बाद 8 बजे से फैक्ट्री बंद है। सोमवार अचानक सुबह 4 बजे फैक्ट्री से चौकीदार ने फैक्ट्री मालिक को फोन कर आग लगने की सूचना दी। सूचना पर रमेश वर्मा फैक्ट्री पहुंचे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहले ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस आगजनी से फैक्ट्री में कीमती सामान और मशीन जलकर खाक हो गई। 

PunjabKesari

आग बुझाने के लिए पानीपत के कई फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, फैक्ट्री संचालक ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static