फरीदाबाद: फैक्ट्री में लगी भीषण आग से चारों ओर फैला धुएं का गुबार, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 04:17 PM (IST)
फरीदाबाद(पूजा): जिले के भाकरी गांव में बनी एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में चारो तरफ धुंआ उठ गया। इसके चलते आसपास के लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कवायद की जा रही है।
फैक्ट्री में आग लगने के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं। काफी दूरी से ही फैक्ट्री से उठ रहा धुएं का गुबार देखा जा सकता है। आग लगने की सूचना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)