20 लाख रुपए की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 11:06 AM (IST)

 

सिरसा(ब्यूरो): सी.आई.ए. पुलिस ने 26 नवम्बर को शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक वाली गली में हुई 20 लाख रुपए की लूट की घटना के मास्टरमांइड सुनील पुत्र रामेश्वर निवासी रंगड़ीखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लाख 4 हजार रुपए की लूटी गई राशि भी बरामद कर ली है। सी.आई.ए. टीम ने आरोपी सुनील को सूचना के आधार पर डबबाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

इस घटना के 2 आरोपियों अभय सिंह पुत्र भूपसिंह निवासी केलनियां व बलकार पुत्र लालचंद निवासी चौबुर्जा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर 4 लाख 20 हजार रुपए की लूटी गई राशि बरामद कर चुकी है। बीते सोमवार की दोपहर को सिरसा निवासी अनुपम सिंगला का मुनीम अविनाश पुत्र गंगा राम निवासी कगनपुर रोड, सिरसा जब भारतीय स्टेट बैंक वाली गली से 20 लाख रुपए की राशि लेकर शहर की तरफ जा रहा था, तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मुनीम पर हमला कर उस से 20 लाख रुपए की राशि लूटकर मौके से फरार हो गए थे। अविनाश पुत्र गंगा राम की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में आरोपियों के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 394 व 397 के तहत अभियोग दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static