एसडीओ की पिटाई का मामला गरमाया, बड़े आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 05:56 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): धर्मनगरी के गांव बारना में बिजली विभाग के एसडीओ की पिटाई का मामला गरमाया हुआ है। गत दिवस किसानों ने इसी मुद्दे पर आदर्श थाना का घेराव किया था तो आज डिवीजन बिजली कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिजली कर्मियों की पिटाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे जिले में हड़ताल होगी। 

दरअसल, प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए बनाई गई योजना के मुताबिक बिजली विभाग की टीम गांव बारना गई थी। यहां चैकिंग के दौरान गांव के कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया और टीम को बंधक बनाकर पीट दिया था। जिसके बाद बिजली विभाग ने शिकायत पुलिस विभाग में दर्ज कराई थी, मगर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। 

जिसके बाद बिजली विभाग ने फैसला लिया कि डिवीजन के अंदर जितने भी दफ्तर आते हैं उन सभी को बंद रखा जाए। विभाग के कर्मियों ने कहा कि अगर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो और भी बड़ा आंदोलन हो सकता है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static