पानी पिला दो, फिर मुझे एक और हत्या करने जाना है, पूर्व पार्षद के पोते की हत्या करने वाला चरखीदादरी में काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अभी एक मर्डर करके आया हूं। मुझे पानी पिला दो, फिर एक और मर्डर करने के लिए मुझे जाना है। हाथों में हथियार लेकर निजी स्कूल पहुंचे बदमाश को देखकर स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं बदमाश ने वहां हथियार दिखाते हुए पीने के लिए पानी भी मांगा। वहीं, जब स्कूल स्टाफ ने शोर मचाया देखकर बदमाश वहां से चला गया और चरखी दादरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर हाथों में हथियार लेकर खड़ा हो गया। जैसे ही इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को लगी तो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बदमाश ने पुलिस को आता देख अपनी कनपटी पर हथियार लगाया और फायर कर दिया।

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

जीआरपी चरखी दादरी के एसआई कृष्ण कुमार की मानें तो इस बदमाश ने खुद को गोली मारने का ड्रामा किया था। इस पर आरोपी को काबू कर लिया और उसके खिलाफ नियमानुसार केस दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की पहचान झज्जर के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले पंकज के रूप में हुई। प्रारंभिक तौर पर जांच में सामने आया कि आरोपी गुड़गांव के फर्रूखनगर में पूर्व पार्षद के पोते की हत्या कर भागा था। आरोपी का मृतक राकेश सैनी से समोसा हाथ में नहीं देने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उसने कल सुबह राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया था। 

 

वहीं, इस मामले में परिजनों और दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो मामले में फर्रूखनगर थाना प्रभारी संदीप, एसआई कुंदन और हैड कांस्टेबल संदीप को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले में अब आरोपी को नियमानुसार प्रोडक्शन वारंट पर गुड़गांव लाकर पूछताछ की जाएगी।

 

आपको बता दें कि पुलिस को मृतक राकेश सैनी के परिजनों ने शिकायत देकर बताया था कि राकेश का इस्माइलपुर झज्जर के रहने वाले पंकज से समोसे को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि मामले में राकेश ने पंकज के खिलाफ फर्रूखनगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। ऐसे में कल दोपहर को जब राकेश अपनी दुकान पर था तो पंकज अपने अन्य साथियों के साथ आया और राकेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में राकेश को 6 गोलियां लगी जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद जहां आरोपी फरार हो गया था वहीं, गुस्साए ग्रामीणों और दुकानदारों ने यहां जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों की तुरंत ही गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। इस पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। मामले में अब मुख्य आरोपी पंकज की चरखी दादरी में गिरफ्तारी हो गई।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static