कार्यकारी अभियंता की कार्यप्रणाली के खिलाफ मैकेनिकल यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी, किया घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 05:27 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल ब्रांच का कर्मचारियों की मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता अभियांत्रिकी मंडल हिसार के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को छटे दिन भी जारी रहा। आज कर्मचारियों से बातचीत ना करने पर कार्यकारी अभियंता का घेराव किया। धरना की अध्यक्षता ब्रांच उपप्रधान जयबीर लाडवा ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव दीपक मेहरा ने किया।

PunjabKesari

ब्रांच प्रधान विनोद फौजी ने बताया कि कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की बजाय हठधर्मिता दिखा रहे हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों मे भारी रोष है। उन्होंने बताया कि संगठन लगातार कच्चे कर्मचारियों के आई कार्ड व ई.एस.आई.सी. कार्ड जारी करने, कौशल रोजगार निगम में अनुभव दर्ज करने, रेनकोट, जूते, डांगरी व साबुन देने, एलटीसी व मेडिकल बिल आदि का भुगतान करने आदि मुद्दों को कार्यकारी अभियंता के समक्ष उठा रहा है, लेकिन कार्यकारी अभियंता इनके समाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पर राजपाल की मृत्यु के 15 महीने बाद भी उसके परिवार को देय वित्तीय भुगतान नहीं किया गया। इसी प्रकार कौशल रोजगार निगम के अधीन कार्यरत श्योचंद उर्फ चांदीराम को ड्युटी पर होने के बावजूद, किसी भी प्रकार की जवाबदेही से बचने के लिए मरणोपरांत छुट्टी पर दिखा दिया ईएसआई के पैसे काटने के बाद भी ईएसआई में जमा नहीं करवाए, जिसका खामियाजा उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने मांगों का समाधान करने की बजाय कच्चे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर उन्हें टर्मिनेट करने के पत्र जारी कर दिए। इसके अलावा पक्के कर्मचारियों की गैर हाजिरी भरकर काम नहीं तो वेतन नहीं का पत्र जारी कर दिया। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यकारी अभियंता ने हठधर्मिता दिखाते हुए मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static