मेडिकल रिपोर्ट मे खुलासा, रोडवेज चालक शराब के नशे में चला रहा था बस, युवक की हुई थी मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 04:41 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में शराब के नशे में रोडवेज बस चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मारने के आरोपी को बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बस चालक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिस पर अदालत ने चालक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों मृतक रमेश अपनी बाइक से गोहाना से बिचपड़ी गांव जा रहा था। तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर से रमेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इस मामले में मृतक के बेटे ने गोहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मृतक के बेटे ने शिकायत में बताया कि तेज रफ्तार बस चालक ने ही उसके पिता की जान ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया।
मेडिकल में हुई शराब सेवन की पुष्टि
मेडिकल परीक्षण में यह पुष्टि हुई कि हादसे के समय चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने गंभीरता को देखते हुए आरोपी बस चालक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)