Sonipat: दोस्त को पहले पिलाई शराब फिर बेहरमी से कर दी हत्या, गड्ढा खोदकर शव नदी में दबाया

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 02:55 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। गांव बेगा के रहने वाले सोनू को उसके ही दोस्तों ने पहले शराब पिलाई और फिर आपसी विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने शव को यमुना नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दबा दिया। कई दिनों तक सोनू के घर न लौटने पर परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस जांच में इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ।

जानकारी के अनुसार, सोनू 12 जनवरी को घर से दवा लेने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 2 दिन बाद परिजनों ने गन्नौर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर सोनू के दोस्त फिरोज को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

PunjabKesari

गड्ढा खोदकर शव बरामद किया

आरोपी फिरोज की निशानदेही पर पुलिस टीम यमुना नदी के किनारे पहुंची, जहां जिला प्रशासन की मौजूदगी में मृतक सोनू का शव गड्ढे से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में शव पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे तेज हथियार से हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

एक आरोपी गिरफ्तार 

PunjabKesari

एसीपी गन्नौर ऋषिकांत ने बताया कि 14 जनवरी को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि सोनू की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया था। फिलहाल आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। फिलहाल हर पहलु पर जांच कर रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड में 10 से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static