''ऑनलाईन दवाओं की बिक्री से बढ़ेगा युवाओं में नशे का प्रकोप''

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 03:25 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर कुंडू): आज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हरियाणा द्वारा पूरे भारतवर्ष में हड़ताल का आह्वान किया गया है। गौरतलब है कि ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर आज केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा पूरे भारतवर्ष में 24 घंटे की हड़ताल की गई है।

PunjabKesari

जिला कैथल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर केमिस्ट ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन दवाओं पर रोक नहीं लगाई तो इससे देश में नशे का कारोबार बढ़ेगा और हमारे युवा नशे की ओर अग्रसर होंगे। हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाएं।

PunjabKesari

अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो पूरे भारतवर्ष की केमिस्ट एसोसिएशन अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाएंगे। हमारा उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है बल्कि युवाओं के नशे की ओर बढ़ते कदमों को रोकना है नहीं तो पूरा देश नशे की चपेट में आ जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static