मैडीकल छात्रों ने किए जूते पॉलिश, बेचा पानी व चलाई ई-रिक्शा, जानिए कारण

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 10:51 AM (IST)

झज्जर(पंकेस): पिछले करीब 4 सप्ताह से मांगों को लेकर झज्जर के श्रीराम शर्मा पार्क में धरने पर बैठे गिरावड़ वल्र्ड मैडीकल कालेज के विद्यार्थियों ने वीरवार को झज्जर के बस अड्डे पर यात्रियों के जूते पालिश किए और  पानी व कोल्ड ड्रिंक्स बेचकर रोष जताया। 

विद्यार्थियों ने ई-रिक्शा चलाकर सवारियां भी ढोई।  विद्यार्थियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। विद्याॢथयों ने कहा कि लाखों रुपए प्रति छात्र फीस व अन्य शुल्क के रूप में मैडीकल प्रबंधकों को दे चुके हैं लेकिन कालेज में पढ़ाने के लिए न तो विशेषज्ञ डाक्टर हैं, न डाक्टर की डिग्री मिलने की कोई उम्मीद है।  ऐसे में लाखों रुपए व कीमती समय खर्च करने के बाद भी आज अनपढ़ मजदूर जैसे ही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static