पुरुषों के नसबंदी आप्रेशनों पर जींद में फुल स्टॉप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 12:12 PM (IST)

जींद (मलिक): सरकार और स्वास्थ्य विभाग का जोर परिवार नियोजन को लेकर जिस पुरुष नसबंदी पर है, उस पर जींद के सिविल अस्पताल में फुल स्टॉप लग गया है। वजह यह है कि पुरुषों के नसबंदी आप्रेशन करने के लिए सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ सर्जन नहीं है। पड़ोसी जिलों से नसबंदी के लिए विशेषज्ञ सर्जन की मांग की गई लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली।

परिवार नियोजन जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके तहत महिलाओं की नलबंदी और पुरुषों की नसबंदी की जाती है। जींद के सिविल अस्पताल में पुरुष नसबंदी पर पिछले कुछ दिनों से फुल स्टॉप लग गया है। कारण यह है कि जींद के सिविल अस्पताल में पुरुष नसबंदी के ट्रेंड सर्जन डा. भूपेंद्र का तबादला कुरुक्षेत्र हो गया है।

इस समय सिविल अस्पताल  में केवल एक सर्जन, वह भी इस काम में ट्रेंड नहीं
सिविल अस्पताल की हालत यह हो गई है कि इस समय यहां केवल एक सर्जन ही तैनात हैं। डा. चंद्रमोहन सर्जन के रूप में सिविल अस्पताल में तैनात हैं लेकिन पुरुष नसबंदी में वह ट्रेंड नहीं हैं। इसी कारण अब सिविल अस्पताल में सोमवार और वीरवार को पुरुष नसबंदी कैंप आयोजित नहीं हो पा रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static