आरोप- नगर परिषद के धन से किया जा रहा खिलवाड़, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:10 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ नगर परिषद के धन के साथ खिलवाड़ करने का एक और मामला सामने आया है। नगर परिषद ने एक ऐसे बैंक में खाता खुलवाया है जो रिजर्व बैंक की सेकेंड सिडियूल्ड लिस्ट में है ही नहीं। राष्ट्रीयकृत बैंक आईडीबीआई से 2 करोड़ निकालकर इक्विटास बैंक में जमा करवा दिए गए। जबकि इक्विटास बैंक स्माल स्केल बैंक है और इसमें नगर परिषद बैंक खाता नहीं खुलवा सकती है।

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का आरोप है कि अपने निजी स्वार्थ के लिए नगर परिषद का पैसा खाता खुलवाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि इक्विटास बैंक का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने किया था, इसलिए नियमों के विरुद्ध जाकर उस बैंक में खाता खुलवाया गया।

राठी का आरोप है कि आईडीबीआई बैंक से कई करोड़ रुपए यस बैंक में भी ट्रांसफर किए गए। आईडीबीआई बैंक में नगर परिषद खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर तब रुका जब आईडीबीआई बैंक ने नगर परिषद चेयरपर्सन के रिश्तेदार और एक कांग्रेसी पार्षद को करोड़ों का लोन दे दिया।

राठी का कहना है कि वो इसकी शिकायत शहरी निकाय मंत्री अनिल विज को भी करेंगे और इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे। राठी ने इस गड़बड़झाले की जांच व दोषियों को सजा देने की भी मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static