प्रवासी मजदूरों ने सड़क पर लगाया जाम, नीतीश सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:17 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर में रुके बिहार के प्रवासी मजदूरों ने आज सड़क जाम करते हुए नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मानकपुर में रुके हुए प्रवासी मजदूरों ने उपायुक्त मुकुल कुमार के उन्हें समझाने बुझाने के बाद उनके जाते ही सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन प्रवासी सड़क के बीचो बीच बैठ गए। काफी देर तक नारेबाजी करते रहे बाद में जब अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि उनके बाकी साथी बिहार के लिए रवाना हो गया और जैसे उनका नंबर आएगा, उन्हें भी भिजवा दिया जाएगा, तब प्रवासी मजदूरों ने जाम खोला।

मजदूरों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा कोई मदद न किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने नितीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। करीब 20 मिनट तक पौंटा साहिब हाइवे पर वाहनों की आवाजाही धम गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static