राज्य सहकारिता मंत्री की किसानों को दो टूक, सुखाकर मंडी लाएं गेंहू, नमी रही तो नहीं होगी खरीद
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 09:38 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद ही राज्य सहकारिता मंत्री बनवारी लाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की जायज मांगों पर सरकार जल्द विचार करेगी। बेमौसमी बारिश की मार झेल रहे प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सहकारिता मंत्री बनवारी लाल का निराश करने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने किसानों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि नमी युक्त गेहूं की खरीद नहीं हो सकती और किसान अपनी फसलों को सुखा कर ही मंडी में लेकर आएं। साथ ही उन्होंने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द मुआवजा मिलने की भी बात कही है।
राज्य सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल आज बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे। यहां पर वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नमी युक्त गेहूं खरीदने से अनाज खराब हो जाता है, इसलिए वह किसानों से बार-बार यही कह रहे हैं कि वह अपने अनाज को पहले सुखाएं और फिर मंडियों में लेकर आएं ताकि किसान का गेहूं आसानी से खरीदा जा सके।
राज्य सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आज नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि कर्मचारियों की जायज मांगी है तो उन पर सरकार जरूर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है, इसलिए कर्मचारियों की भी जायज मांगों पर विचार किया जाएगा। वहीं सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आज भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार लोगों तक घर-घर पहुंच रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)