मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 06:55 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज छठे नवरात्र पर माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में पूजा अर्चना की और माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला मेंं पूजन किया तथा हवन में आहुतियां डाली।

शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने नववर्ष के चैत्र नवरात्रों पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं में माता मनसा देवी के प्रति काफी श्रद्धा है और देश के कौने-कौने से लाखों की संख्या में लोग माता के दर्शन करने आते हैं और माता भी अपने श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती है। यही कारण है श्रद्धालुओं की नवरात्र मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आज मैंने माता के चरणों में अपने परिवार सहित प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने यज्ञ में उपस्थित सभी महिलाओं को 500-500 रुपये का शगुन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static