हरियाणा में खाद की किल्लत पर बोले मंत्री यादव, अब किसानों को नहीं होगी परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 05:08 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण): बेशक खाद की किल्लत को लेकर आए दिन हरियाणा में कहीं न कहीं किसानों द्वारा शोर शराबा,हंगामा या फिर जाम तक लगाया जाता है,लेकिन कैबिनेट मंत्री ओपी यादव की नजर में अब हरियाणा के अंदर खाद की कोई कमी नहीं है। यादव बुधवार को झज्जर के लधु सचिवालय में जिला योजनाकार की मीटिंग में भाग लेने के लिए आए थे। लेकिन बाद में जब मीडिया के सामने वह रूबरू हुए तो मंत्री महोदय का यहीं कहना था कि वह मानते है कि हरियाणा में एक माह पहले खाद की दिक्कत थी,लेकिन मौजूदा समय में किसानों का खाद मिल रहा है। आगे भी खाद की कमी हरियाणा में नहीं रहने का मंत्री महोदय ने दावा किया।


उन्होंने कहा कि सरसो व अन्य फसलों की बिजाई हो चुकी है और अब गेहूं की बिजाई बाकि बची है। लेकिन उम्मीद यहीं है कि अब किसानों को खाद की किल्लत से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। मंत्री महोदय ने किसान आंदोलन को लेकर भी पूछे गए सवाल का जवाब दिया। किसानों से मसले का हल निकालने के लिए बातचीत चल रही है। उम्मीद यहीं है कि बातचीत के जरिए किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा। उधर बैठक में आज विपक्षी पार्टी कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल भी शिरकत करने पहुंंची। उन्होंने मीटिंग के अंदर व बाहर दोनों जगहों पर झज्जर जिले के साथ विकास के मामले मेें भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने शासन और प्रशासन दोनों को ही संदेह के कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विकास के मामले मेें झज्जर जिले के साथ भेदभाव बहुत हो चुकी,लेकिन अब तो शासन और प्रशासन दोनों को जिले के विकास पर ध्यान देने चाहिए और विकास की जो परियोजनाएं कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुई थी कम से कम उन्हें तो पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान गीता भुक्कल ने भाजपा सांसद डा.अरविंद शर्मा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सांसद महोदय को विवादों में पडऩे की बजाय अपने संसदीय क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static