नहाने गए 13 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 08:25 PM (IST)

नूंह,(ब्यूरो): गांव टाई में तालाब में डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चे के माता-पिता अपनी गेंहू फसल की कटाई कर रहे थे। उसी समय उनका बच्चा खेतों के समीप बने तालाब में जाकर नहाने लगा जो गहरे पानी में डूब गया और फिर जिंदा वापस नहीं आया। हादसे की खबर के बाद नूंह पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक टाई गांव के तालाब में यह हादसा दोपहर के समय का बताया जा रहा है। किसान हाकम अपनी पत्नी हंसीरा इत्यादि के साथ गेहूं के खेत में कटाई करने के लिए गया हुआ था। साथ में बच्चा भी खेतों पर गए हुए थे। इसी दौरान 13 वर्षीय मोईन खेतों के समीप बने गांव के तालाब में स्नान करने चला गया। धीरे-धीरे बच्चा तालाब में अंदर चला गया और गहरे पानी में जाने के बाद वह डूब गया कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक बच्चे को तालाब से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस भी सूचना मिलने के बाद पहुंची, लेकिन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के दफनाने के फैसले के कारण पुलिस लौट आई।