करनाल में मौत बनकर आया नाबालिग ड्राइवर, तेज रफ्तार थार की टक्कर से बाइक सवार व सांड की गई जान

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 09:21 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के ग्रीन बेल्ट एरिया में तेज रफ्तार थार की टक्कर से एक बाइक सवार और एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। थार कोई नाबालिग लड़का चला रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि हाई स्पीड थार गाड़ी डिवाइडर क्रॉस करते हुए आई और पहले सांड से टकराई, फिर बाइक को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे में जा भिड़ी। गाड़ी के टकराते ही एयर बैग भी खुल गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार और सांड दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। 

UP के सहारनपुर का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान UP के सहारनपुर निवासी 37 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। मृतक के पड़ोसी राहुल ने बताया कि संदीप करनाल के सेक्टर-9 में एक कंपनी में सर्विस करता था और सेक्टर-6 में रहता था। वह बुधवार देर शाम करीब 9 बजे ग्रीन बेल्ट से उधम सिंह चौक से सेक्टर 6 की तरफ अपने घर लौट रहा था। नूरमहल चौक व उधम सिंह चौक के बीच हादसा हुआ।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static