हार के बाद जयप्रकाश के साथ बदसलूकी, मतगणना केंद्र के बाहर गाड़ी पर हुआ हमला, पुलिस को दी शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 05:36 PM (IST)

हिसार : आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 15 हजार 714 वोटों से हराकर जीत हासिल की। जहां मतगणना के बाद कुछ लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जयप्रकाश ने हमला करने के आरोप कुलदीप और भव्य के समर्थकों पर लगाए। 

जयप्रकाश ने कहा कि मतगणना के अंतिम राउंड में जब वह मतगणना केंद्र से बाहर आए तो कुलदीप समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। वह अपने ड्राइवर, गनमैन के साथ बड़ी मुश्किल से वहां से निकले। इस मामले की शिकायत जयप्रकाश ने पुलिस अधिकारी को दी है। इस दौरान जयप्रकाश ने कहा कि 2024 में भाजपा का सफाया होगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप में हैसियत और हिम्मत है तो वह आदमपुर छोड़कर कहीं ओर चुनाव लड़कर दिखा दें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static