हिंसा के आरोपियों की सूचना पुलिस को देने पर हुआ जानलेवा हमला

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:34 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): नूंह हिंसा के आरोपियों की पुलिस को सूचना देने पर मूलथान गांव की सरपंच के ससुर पर एक व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगा है जो फिरोजपुर झिरका के विधायक का समर्थक बताया जा रहा है। शिकायत पर नगीना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में नंद किशोर निवासी मूलथान ने बताया कि 31 जुलाई को नूंह, बडक़ली सहित जिले में कई जगह पर असामाजिक तत्वों ने दंगा किया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दंगाइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी तथा पुलिस को उक्त दंगा में विदेशी व कुछ कट्टरपंथी संगठनों का हाथ होने का अंदेशा है। शिकायत में बताया कि उसके गांव के ही शहनवाज के पड़ोसी देश व अन्य कई कट्टरपंथियों से मिलीभगत है और आरोपी फिरोजपुर झिरका विधायक का खास सपोर्टर है।

 

शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि आरोपी दूसरे देशों के वाट्सएप गु्रपों में जुड़ा हुआ है। पीडि़त ने बताया कि उसने दंगो की साजिश रचने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दी थी जिससे रंजिश रखते हुए 4 सितंबर की शाम करीब 5 बजे वो गांव के ही उस्मान की बैठक पर कुछ निजी काम से गया था। तभी वहां शहनबाज आया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने उसे लात घुसो से मारा पीटा। गांव के अन्य लोगों ने उसे बचाया। आरोप है कि पीडि़त के पास अवैध हथियार था जिसने उसे गोली मारने की धमकी दी। पीडि़त की शिकायत पर नगीना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 523,506 सहित आईपीसी 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं नगीना थाना प्रभारी रत्न सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static