रोहतक में मामा-भांजे पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, लहूलुहान कर मौके से हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 09:30 PM (IST)

रोहतक: शहर के महम थाना इलाके के गांव भैणी मातो में पानी लेने जा रहे मामा भांजे पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं लहूलुहान कर बदमाश मौके से फरार हो गए। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि भैणी मातो निवासी 25 वर्षीय रवि अपने भांजे कुनाल को लेकर पानी लेने के लिए निकला था। इस दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर से रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना में कुनाल का पैर फैक्चर हो गया। दोनों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हमलावरों से उनकी कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की कब तक गिरफ्तार होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)